अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र में बुधवार रात ग्रामीणों ने आसमान में अजीब सी चमकती वस्तुएं देखीं, जिन्हें ड्रोन के रूप में पहचाना गया। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में डर और उत्सुकता का माहौल फैल गया और कई लोग देर रात तक जागते रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, लेकिन ड्रोन या किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हो सकी।
इस घटना की जानकारी मिल्कीपुर क्षेत्र के रेवना, मिल्कीपुर बाजार, कलुवामऊ, कोटिया, घटौली, नागीपुर, जयराजपुर, मिचकुरही, जगन्नाथपुर और तिंदौली गांवों के ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों ने आसमान में चमकती चीजों की फोटो और वीडियो भी बनाए। ड्रोन के दिखने से पूरे इलाके में हलचल मची और लोग एक-दूसरे को फोन करके इसकी जानकारी देते रहे।
संदिग्ध गतिविधि को लेकर ग्रामीणों में चर्चा और अफवाहें भी फैलीं। कुछ ने इसे सर्वे से जोड़ा तो कुछ ने इसे संदिग्ध गतिविधि मानकर डर जताया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर मिश्रित भावना, उत्सुकता और दहशत बनी रही।
हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने भी आसमान में चमकती वस्तुएं देखीं, जो ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थीं। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी रूट सर्वे का हिस्सा हो सकता है।