मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा और लाल दरवाजा इलाक़े में रविवार सुबह एक बुजुर्ग चांदी कारोबारी का खून से लथपथ शव उनके घर में मिला। घर की अलमारियाँ खुली हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। मृतक की कनपटी पर गोली का निशान दिखाई दिया, जिससे परिजनों का मानना है कि हत्या के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

60 वर्षीय सतीश चंद्र गर्ग अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे बाहर नौकरी करते हैं और घर में उनके अलावा दो किराएदार रहते थे। रविवार सुबह जब घर का मुख्य गेट नहीं खुला, तो किराएदारों ने परिवार को सूचित किया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर शव कमरे में पलंग पर पड़ा पाया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।