मेरठ के सलावा गांव में मछली विवाद से दो समुदायों में हिंसक झड़प, नौ घायल

रठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात मछली पकड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। धारदार हथियारों से हुए हमले में राजपूत समाज के नौ लोग घायल हुए, जिनमें से आठ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घटना के बाद तनाव को देखते हुए एसपी देहात राकेश मिश्रा और एसडीएम उदित नारायण सिंह मौके पर मौजूद हैं, और प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना के बाद मुस्लिम पक्ष के घरों में केवल महिलाएं और बच्चे ही मौजूद हैं।

राजपूत पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं और गांव में बने मदरसे की भी जांच की जानी चाहिए। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि विवाद की शुरुआत कहासुनी से हुई, जिसके बाद हिंदू पक्ष की भीड़ ने उनके घरों पर पथराव किया और महिलाओं के साथ अभद्रता की।

घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि शाम पांच बजे पूर्व विधायक संगीत सोम भी गांव का दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here