पूर्व विधायक शाहनवाज राना को गैंगस्टर केस में हाईकोर्ट से जमानत

गैंगस्टर एक्ट के तहत चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जीएसटी टीम पर हमले के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जीएसटी चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए थे। सोमवार को अदालत से आदेश मिलने के बाद जमानती दस्तावेज दाखिल किए जाएंगे, जिसके पश्चात उनकी रिहाई संभव है।

5 दिसंबर 2024 को पूर्व सांसद कादिर राना की फैक्ट्री में केंद्रीय जीएसटी टीम ने छापा मारा था। इस दौरान टीम पर हमला और वाहनों पर पथराव किया गया था। पुलिस ने शाहनवाज राना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जीएसटी चोरी और अन्य मामलों में सभी आरोपितों को पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन गैंगस्टर एक्ट में उनकी जमानत अटकी हुई थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद गुरुवार को अदालत ने इस मामले में भी जमानत मंजूर कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here