ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र में एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। वीडियो में देखा गया कि एक लग्जरी अवंति कार की छत पर बच्चा लेटा हुआ था, जबकि चालक तेज रफ्तार से सड़क पर गाड़ी चला रहा था।

पुलिस ने मामले में कार चालक अंकित पाल (12 एवेन्यू, गौड़ सिटी-2) को गिरफ्तार किया और कार को जब्त कर लिया। कोतवाली प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि यह स्टंट सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए किया गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा और कार का मालिक दोनों ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

शर्मा ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चे की जान के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करती है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।