गाजियाबाद/मोदीनगर। मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र की डबल स्टोरी कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई। आरोप है कि कुछ बदमाशों ने एनआरआई शुभम शर्मा के खाली मकान का ताला डुप्लीकेट चाबी से तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 25 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण तथा लगभग दो लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया।

घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार शुभम शर्मा कनाडा में नौकरी करते हैं और हाल ही में शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ देश छोड़ चुके हैं। घर में सिर्फ उनकी मां पूजा शर्मा, जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, और बहन मुस्कान शर्मा मौजूद थीं।

पूजा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह वह स्कूल गई थीं और मुस्कान भी काम पर गई थी। दोपहर करीब दो बजे घर लौटने पर उन्हें ताले पर किसी प्रकार की गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। घर का दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि सभी कमरे अस्त-व्यस्त थे, कपड़े और अन्य सामान बिखरा हुआ था। चोरी का अंदेशा तुरंत हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना की सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाश डुप्लीकेट चाबी कैसे हासिल कर पाए और चोरी में शामिल कौन-कौन हैं।