लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर की तीसरी मंजिल पर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। घायल अवस्था में बच्ची को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, बसतौली बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में बच्ची तीसरी मंजिल पर बने स्टोर के पास खेल रही थी। इसी दौरान कहीं से चली गोली उसके सिर में आकर लग गई, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। घटना के बाद परिवार के लोग घबराहट में उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सर्जरी कर उसके सिर से गोली निकाल दी।

डॉक्टरों का कहना है कि गोली किसी टिन या धातु से टकराकर आई थी, जिससे उसकी गति कम हो गई। इसी वजह से बच्ची की जान बच सकी। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग कहां से हुई और गोली किस दिशा से आई।

बच्ची के चाचा ने बताया कि वह अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी, तभी टकराने जैसी आवाज आई। इसके बाद बच्चों ने बताया कि उसके सिर से खून बह रहा है। पहले उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां जांच में सिर में गोली फंसी होने की पुष्टि हुई।