भदोही। कोतवाली घसकरी क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें 70 वर्षीय कमलाकांत दुबे की कथित तौर पर प्रधान के भतीजे सुजीत ने अपनी कार से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक कमलाकांत गांव में क्लिनिक संचालित करते थे और प्रधान मनीष यादव की भ्रष्टाचार की शिकायत कर चुके थे।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिला प्रशासन ने कमलाकांत की शिकायत पर प्रधान मनीष यादव के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए थे। साथ ही प्रधान के बड़े भाई मेहीलाल को 151 में गिरफ्तार किया गया। इसी कार्रवाई से आहत होकर सुजीत ने रात को कमलाकांत की दुकान के शटर गिराते समय अपनी कार से उन्हें शटर और वाहन के बीच दबा दिया। गंभीर रूप से घायल कमलाकांत को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतक ने प्रधान और उनके भाई के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में प्रधान के वित्तीय गड़बड़ी और बड़े भाई द्वारा धमकी देने का आरोप शामिल था। घटना के बाद प्रधान मनीष यादव को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मृतक के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।