तिर्वा-सौरिख रोड पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई।

हादसा कलसान गांव के पास हुआ, जहां ट्रेलर चालक, जो ट्रैक्टर लादकर जा रहा था, ने बाजार से सब्जी लेने जा रहे 65 वर्षीय भानुप्रताप सिंह उर्फ भन्नू को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने भागते हुए स्लीपर बस से टकरा दी, जिससे बस में सवार यात्रियों को बाल-बाल बचना पड़ा। इसके बाद ट्रेलर ने तीन ग्रामीणों—बाने सिंह (पेमपुर), धर्मपाल (अनंतपुर) और रमेश राजपूत (विसैनेपुरवा)—को टक्कर मार कर घायल कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शव उठाने गए दरोगा शीलेश कुमार से भिड़ गए, जिससे दरोगा को चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर चालक को पकड़ कर वाहन जब्त कर लिया। एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। घायल और मृतक को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, भानुप्रताप सिंह के दोनों बेटे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और गांव में अपनी खेती देख रहे थे। हादसे के बाद परिवार ने उन्हें केवल पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही बेटों को पूरी जानकारी दी जाएगी।