हैदराबाद से लखनऊ आ रही इंडिगो की एक उड़ान में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक यात्री ने यात्रा के दौरान लगातार अनुशासन तोड़ा और सीट पर लगी ट्रे टेबल तक तोड़ डाली। क्रू मेंबर के रोकने पर वह ऊंची आवाज में चिल्लाने लगा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पायलट को इसकी जानकारी दी गई।

विमान के लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को फ्लाइट से उतारकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। बाद में उसे सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान महाराजगंज जिले के बागापार टोला निवासी 20 वर्षीय महेश के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया कि महेश 10 दिसंबर को शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचा था, जहां बैगेज क्लेम क्षेत्र में अपना सामान और मोबाइल फोन छोड़कर अचानक टर्मिनल से बाहर निकल गया। कुछ घंटे बाद उसने लखनऊ के लिए दूसरी उड़ान पकड़ ली। यात्रा के दौरान वह बार-बार सीट से उठकर केबिन में घूमता रहा और क्रू की चेतावनियों को अनदेखा करता रहा।

यात्रियों में भय का माहौल तब पैदा हुआ जब उसने गुस्से में अपनी सीट की ट्रे टेबल तोड़ दी। लैंडिंग के बाद एयरलाइन की ओर से इस घटना की लिखित शिकायत सरोजनीनगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में युवक की मानसिक स्थिति अस्थिर लग रही है। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।