आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात घने कोहरे के चलते भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच किरावली कस्बे में अभुआपुरा बिजली घर के पास एक के बाद एक छह वाहन टकरा गए, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें दो ट्रक, दो स्लीपर बसें और दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही किरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया गया है कि एक बस चालक के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और संकेतक लगाकर अन्य वाहनों की आवाजाही सुचारु कराई।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे और खराब मौसम में सावधानी बरतें, गति सीमित रखें और आपसी तालमेल के साथ वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि यदि दृश्यता अत्यधिक कम हो तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यात्रा टाल देना ही बेहतर है।