मेरठ। एनएच-34 पर इंचौली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड पर क्रिकेट खेल के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दो पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, सिखैड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवम चौहान अपने भाई निखिल और अन्य साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। दूसरी टीम में नंगला मुख्तयारपुर गांव के आर्यन चौहान, उदित जाट, कार्तिक धामा, हर्ष पंडित, उज्जवल समेत कई युवक शामिल थे। खेल के दौरान हुए विवाद ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया।

आरोप है कि झगड़े के बीच एक पक्ष ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। इसके बाद आर्यन और उदित द्वारा अवैध तमंचों से फायरिंग की गई। इस दौरान चली गोली शिवम की जांघ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल शिवम को राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इंचौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।