मेरठ। कैंट क्षेत्र के गांधी बाग के पास स्थित जंगल में एक तेंदुआ देखा गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सेना के अधिकारियों ने वन विभाग को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। सैनिकों और उनके परिवारों में भी भय का माहौल है। फिलहाल वन रेंजर्स अपनी टीम के साथ जंगल में कांबिंग जारी रखे हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टू आर्मी हेड क्वार्टर परिसर में तैनात जवानों ने चार दिन पहले तेंदुए को देखा था। उसी दिन वन विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। पिछले दो दिनों से तेंदुआ लगातार जंगल में नजर आ रहा है। सोमवार को सेना का एक जवान वन विभाग कार्यालय भेजा गया, और टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि तेंदुए ने एक नील गाय का शिकार किया है। वहीं, सेना के सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ कैद हुआ है। प्रभागीय निदेशक वानिकी वंदना फोगाट ने बताया कि टीम को मौके पर तैनात किया गया है और जाल लगाने की तैयारी चल रही है।
पीएल शर्मा रोड पर व्यापारी के बीच मारपीट, युवक गंभीर घायल
मेरठ। रोहटा रोड के सरस्वती विहार निवासी तनुज मित्तल, जो सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन का काम करते हैं, पीएल शर्मा रोड स्थित रुद्रा इंटरप्राइजेज के मालिक सतीश पुंडीर से भुगतान संबंधी लेनदेन के लिए रविवार को मिले। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोप है कि सतीश और उसके साथियों ने तनुज पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल तनुज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालकुर्ती पुलिस ने तनुज की तहरीर पर सतीश पुंडीर और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।