मेरठ। थाना सदर बाजार के मोहल्ला पत्ता में 18 वर्षीय वरुण वाल्मीकि को उसके ही दोस्त विपुल ने पिस्टल से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वरुण को तुरंत मेडिकल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त तुषार के घर आए थे। जांच में पता चला कि विपुल ने अवैध पिस्टल लायी थी और उसकी चेकिंग के दौरान गलती से गोली चल गई, जो वरुण के पेट में लगी। घटना के बाद विपुल पिस्टल लेकर फरार हो गया, जबकि तुषार को हिरासत में ले लिया गया है।
वरुण के पिता सोनू ने सदर बाजार थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि उनका बेटा जानबूझकर गोली मारने का शिकार हुआ। पुलिस घायल युवक की देखभाल और आरोपी की तलाश में सक्रिय है।
एसपी सिटी आयुष सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पिस्टल की जांच की जा रही है। वरुण को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।