मेरठ:थाना सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास के दौरान उसकी मां पर कुछ दबंगों ने तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी स्थिति नाजुक बनी रही।
उपचार के दौरान महिला की मौत
गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया।
अस्पताल में भीम आर्मी का हंगामा
महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता मोदीपुरम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस में तोड़फोड़ की और पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
गिरफ्तारी से पहले पोस्टमार्टम से इनकार
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक महिला का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तहरीर के आधार पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव और अस्पताल परिसर में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है।