मेरठ रोड स्थित राफन चौराहे के पास मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे। मृतकों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है, जो इन दिनों अवकाश पर अपने घर आया हुआ था।

जानकारी के अनुसार, गन्ने से लदा ट्रक मेरठ की ओर से मवाना जा रहा था। इसी दौरान मवाना से मेरठ की तरफ आ रही बुलेट बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उस पर सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइक के पंजीकरण नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुरा बहमनशोरा निवासी शिवम कुमार (28) और मोहित उर्फ भूरे (30) के रूप में हुई। शिवम भारतीय सेना में तैनात था और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड था। वह हाल ही में छुट्टी पर घर आया था और अपने मित्र मोहित के साथ किसी काम से मेरठ जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवम ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। शिवम की शादी दो साल पहले हुई थी और वह परिवार में सबसे छोटा था। वहीं, मोहित अविवाहित था और खेती-किसानी से जुड़ा हुआ था।

हादसे के बाद का दृश्य बेहद दर्दनाक बताया जा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों युवक ट्रक के पहियों की चपेट में आ गए, जिससे उनके सिर बुरी तरह कुचल गए। सड़क पर काफी दूरी तक मलबा और खून फैला हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।