मेरठ के पल्लवपुरम फेज-2 में आवारा कुत्तों के आतंक की एक और चिंताजनक घटना सामने आई है। इलाके के एस-157 निवासी और निजी स्कूल में शिक्षक अक्षय जैन की पांच साल की बेटी तश्वी जैन पर गुरुवार को दो आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। उस वक्त बच्ची घर के बाहर खेल रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेल के दौरान अचानक दो कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े और उसे कई जगह काट लिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और कुत्तों को किसी तरह भगाया। हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई।

घटना के बाद परिजन बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची की हालत पर नजर रखी जा रही है। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पल्लवपुरम फेज-2 में लंबे समय से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।

कॉलोनी निवासी पूरन सिंह, जगजीत कौर, गुरशरण सिंह, अमरजीत कौर, लाल बाबू, गुरदेव सिंह, परमिंदर कौर, अभिचल, सुखप्रीत सिंह और मनप्रीत का कहना है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कोई और बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि आवारा और आक्रामक कुत्तों को रिहायशी इलाकों से हटाकर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।