टिकोला शुगर मिल से गन्ना उतारकर घर लौट रहे एक किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली शनिवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। रामराज सर्विस रोड पर बैंक्वेट हॉल के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मोडकला गांव निवासी किसान कृष्ण देशवाल अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर टिकोला शुगर मिल गए थे। उनके साथ ट्रैक्टर चालक रितेश और खेत में काम करने वाले बहादुर (40) भी मौजूद थे। गन्ना डालने के बाद तीनों देर रात गांव लौट रहे थे।
रामराज सर्विस रोड पर स्थित बैंक्वेट हॉल के पास अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर खेत में पलट गया। इस दौरान बहादुर ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में कृष्ण देशवाल और रितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। सीओ मवाना पंकज लवानिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।