सरधना नगर में 17 वर्षीय किशोर फहीम को गोली लगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग युवक हाथ में तमंचा लिए फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम को बाईं हथेली में गोली लगी थी। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। फहीम ने एक नाबालिग पर गोली चलाने का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
शनिवार को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ आरोपी का वीडियो सामने आने के बावजूद न तो घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी हो सकी और न ही आरोपी को हिरासत में लिया जा सका। इससे नाराज परिजनों का कहना है कि पीड़ित खुद नाबालिग है और उस पर जानलेवा हमला हुआ, फिर भी कार्रवाई में देरी की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी आदित्य की ओर से मिली तहरीर के आधार पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर अधिक लाइक्स और शेयर पाने की चाह में किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया।
रील के चक्कर में चली गोली
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था। योजना थी कि हवा में फायर किया जाएगा, लेकिन रील बनाते समय आरोपी ने नियंत्रण खो दिया और गोली सीधे अपने दोस्त की ओर चला दी। राहत की बात यह रही कि गोली हाथ में लगी, अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था। यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते जुनून और लापरवाही के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है।