मुजफ्फरनगर। गांव रेई में पड़ोसी के साथ विवाद मारपीट में बदल गया। अख्तर पुत्र मंगता ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसका पड़ोसी इरफान उसके घर की छत पर चढ़कर झांकता था और उसकी बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता था।

मंगलवार को अख्तर ने इस पर विरोध जताया तो आरोपी ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अख्तर को तुरंत जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।