मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका की ओर से बुधवार को भगत सिंह रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत सार्वजनिक नालों पर सामान रखकर कारोबार करने वाले छह दुकानदारों से कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि दो व्यापारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। इस कार्यवाही से व्यापारियों के बीच हलचल मच गई। नगर प्रशासन ने बृहस्पतिवार से विधिवत अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज़ी से चलाने की चेतावनी दी है।
जल्द ही कांवड़ यात्रा का आगाज़ होने वाला है, और इस दौरान मार्गों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनकर उभरता है। पहले भी इसको लेकर योजना बनी थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया। बुधवार को नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर शिव चौक से हनुमान चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
डॉ. सिंह के अनुसार, दुकानदारों ने अपने सामान को सड़क तक फैला रखा था, जिससे फुटपाथ पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। पहले दिन चेतावनी देकर दुकानदारों को सड़क और फुटपाथ से सामान हटाने को कहा गया और उसे दुकानों के भीतर रखवाया गया। छह दुकानदारों से अतिक्रमण के चलते 14 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया है।
इसके अलावा, दो दुकानदारों ने अपनी दुकानों को विद्युत पोल से आगे तक फैला रखा था, जिन्हें नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। यह कार्रवाई हनुमान चौक तक की गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को भी इसी मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान के लिए टैक्स विभाग को जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Read News: शिमला-कालका फोरलेन में करोड़ों का घोटाला, एफआईआर बेबुनियाद: मंत्री अनिरुद्ध