मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र में ठेले पर फास्ट फूड बेचने वाले युवकों के साथ कार सवार कुछ लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि छह अज्ञात युवक कार से पहुंचे और ठेले पर खड़े दुकानदार व उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। हंगामा बढ़ता देख बीच-बचाव करने आए एक युवक को आरोपी जबरन कार में खींचकर गंग नहर की पटरी तक ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर छोड़ दिया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को कार से घसीटते हुए ले जाते देखा जा सकता है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भोपा में ठेला लगाकर चाऊमीन और बर्गर बेचता है। सोमवार शाम करीब पांच बजे कार से आए छह अज्ञात लोगों ने बिना किसी कारण उसके और उसके भाई अर्जुन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे राजीव कुमार और अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी राजीव को भी जबरन कार में बैठाकर गंग नहर पुल तक ले गए, जहां मारपीट के बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों द्वारा पहले भी ठेला ले जाते समय उन्हें परेशान किया गया था और कार से जानबूझकर ठेले को टक्कर मारने की कोशिश की गई थी। थाना प्रभारी जशवीर सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।