मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण को लेकर जिले में मंगलवार से मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू हो गया। अभियान की शुरुआत श्रीराम कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम से की गई, जहां छात्र-छात्राओं को नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि यह अभियान 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीएम ने युवाओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना प्रत्येक पात्र नागरिक की जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को फार्म-6 के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया, पात्रता शर्तें और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने की दिशा में अहम कदम है और सभी योग्य नागरिकों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का संचालन प्रवक्ता डॉ. रीतू पुंडीर ने किया, जबकि कॉलेज के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।