मुजफ्फरनगर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जनपद की छह विधानसभा सीटों में बड़ी संख्या में मतदाता सूची में बदलाव किए गए हैं। इस प्रक्रिया में कुल 3,44,217 मतदाताओं के नाम हटाए गए, जबकि जिले में कुल 21,12,586 मतदाताओं में से 17,68,369 मतदाता पात्र पाए गए। सबसे अधिक नाम मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए, जहां 92 हजार से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टियां सूची से हटाई गईं।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर से जुड़े आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिलने के उपरांत 6 मार्च 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

एसआईआर के दौरान सबसे अधिक संशोधन मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जहां 92,460 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।

जनपद की छह विधानसभा सीटों—बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में कुल 17,68,369 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 9,65,449 पुरुष, 8,02,831 महिला तथा 89 तृतीय लिंग श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता संख्या

  • बुढ़ाना: 3,44,367

  • चरथावल: 2,93,931

  • पुरकाजी: 2,84,015

  • मुजफ्फरनगर: 2,79,266

  • खतौली: 2,83,080

  • मीरापुर: 2,83,710