मीरापुर पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त दो सगे भाइयों की करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। दोनों आरोपी बुढ़ाना क्षेत्र के गांव मंडवाड़ा के रहने वाले हैं और पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मादक पदार्थों की तस्करी से भारी संपत्ति अर्जित की थी। यह संपत्ति उन्होंने अपने परिजनों के नाम पर खरीदकर छुपाने का प्रयास किया था। जांच के दौरान बुढ़ाना कस्बे, मंडवाड़ा गांव और शामली में स्थित उनकी कई अचल संपत्तियों की पहचान की गई, जिन्हें अवैध कमाई से खरीदा गया पाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संपत्ति की पूरी रिपोर्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत नई दिल्ली स्थित सक्षम न्यायालय को भेजी गई थी। वहां से आदेश मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संपत्ति को कुर्क किया गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ मीरापुर थाने के अलावा हरियाणा के पानीपत जिले में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।