मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बोपाड़ा में शुक्रवार दोपहर एक दोस्ती का रिश्ता खूनखराबे में बदल गया। 34 वर्षीय दीपक को उसके दोस्त 37 वर्षीय सोनू ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

घर में पहुंचा विवाद, कहासुनी के बाद किया हमला
मृतक दीपक और आरोपी सोनू लंबे समय से दोस्त थे। शुक्रवार दोपहर सोनू दीपक के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ते ही सोनू ने पास रखे चाकू से दीपक पर कई वार कर दिए।

मौके पर ही मौत, गांव में सनसनी
सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने के कारण दीपक मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी सोनू की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।