मुजफ्फरनगर। यूजीसी बिल 2026 के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (सेवक) के कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मार्च के दौरान संगठन के सदस्यों ने नारेबाजी की और बिल को वापस लेने की मांग की।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम ने कहा कि यूजीसी बिल समाज में जातिगत विभाजन बढ़ाने का प्रयास है और यह सामाजिक सौहार्द एवं एकता को कमजोर करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। मार्च के अंत में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की गई।
कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी
प्रदर्शन में विनीत त्यागी, राकेश राजपूत, सुभाष सोम, अंकुर राणा, आदेश सैनी, राहुल कश्यप, नितिन धीमान, बबलू सोम, अमृतपाल, अरशद राणा और चौधरी देवेंद्र लाटियान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर विरोध जताया और बिल के प्रावधानों को देशहित के खिलाफ बताया।