मुजफ्फरनगर। आवास विकास कॉलोनी में रविवार को निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को स्थानीय निवासियों के आक्रोश और समस्याओं का सामना करना पड़ा। कॉलोनी में पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग उनके पास जमा हो गए और क्षेत्र में व्याप्त गंदगी, जलभराव, टूटी सड़कों और खराब प्रकाश व्यवस्था जैसी दिक्कतों को सामने रखा।
नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान टालने योग्य नहीं है और अधिकारियों को तय समयसीमा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने दो टूक कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता अनिवार्य है।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजलि चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।