मुजफ्फरनगर: प्रेम संबंध के चलते हुए एक हत्या मामले में लंबे समय से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश वसीम उर्फ खटमल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मेरठ का रहने वाला वसीम दोनों पैरों में गोली लगने से जख्मी हुआ है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वसीम की तलाश दिल्ली पुलिस को भी थी, क्योंकि वह पैरोल पर बाहर आने के बाद से लापता चल रहा था।

रविवार रात पुलिस टीम गांव खुड्डा और खोजा नगला के बीच गोपाली मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान खोजा नगला की ओर से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने की कोशिश में पकड़ा गया।

पुलिस ने मौके से एक बाइक, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपनी पहचान वसीम उर्फ खटमल निवासी तारापुरी, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में बताई। उसके साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान, निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि वसीम ने 4 अप्रैल 2025 को अपनी प्रेमिका सुमायला के साथ मिलकर उसके पति सलमान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा गांव के जंगल में की गई थी। घटना के बाद से वसीम फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 30 मई की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्य मुठभेड़ में वसीम के भांजे साकिब को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था, जबकि उसके रिश्तेदार साहिल उर्फ अमान को भी पकड़ा गया था। साकिब पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बाद में वसीम की बहन और बहनोई को भी गिरफ्तार किया गया।

करीब 20 दिन पहले मृतक सलमान की पत्नी सुमायला को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल सभी छह आरोपियों को अब हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मृतक का साला बताया जा रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि वसीम अवैध हथियारों की सप्लाई से भी जुड़ा रहा है। उसने कोरोना काल के दौरान दिल्ली कोर्ट से पैरोल ली थी, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी, जबकि छपार पुलिस उसे सलमान हत्याकांड में वांछित मानकर खोज रही थी।