गली में बाइक स्टंट रोकने पर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

मुजफ्फरनगर शहर के खालापार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। 22 वर्षीय अफसार की जान परसाई बाइक स्टंट करने के विरोध में चली गई।

अफसार, जो स्थानीय सभासद अन्नू कुरैशी के भतीजे थे, अपने घर के पास खड़े थे, जब तीन युवक बाइक पर आए और गली में खतरनाक स्टंट करने लगे। अफसार ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद वही युवक लौटकर चाकू से उस पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे मेरठ इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अफसार की मृत्यु हो गई।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here