मुजफ्फरनगर। गांव कासमपुर खोला में मंगलवार सुबह एक घर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में घर के दो कमरों में रखा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

कासमपुर खोला निवासी मनोज कुमार उर्फ मातीराम के मकान में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें उठती देख घर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में फर्नीचर, कपड़े और अन्य कीमती सामान आ गया। इस दौरान रसोई में रखा एलपीजी सिलेंडर ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार इस अग्निकांड में कई लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है।