मुजफ्फरनगर। लडवा गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन का मामला उजागर किया। तितावी थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कीं।
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग जेसीबी का उपयोग कर अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना मिलने पर दरोगा अभिषेक गुप्ता की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की और मामले की रिपोर्ट खनन विभाग को सौंप दी। मामले की जांच अभी जारी है, और खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया नियमों की अवहेलना कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खनन विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अवैध खनन पर रोक क्यों नहीं लग पा रही। अब सभी की निगाहें खनन विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।