मुजफ्फरनगर। शहर में शुक्रवार को आज़ाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। टाउन हॉल परिसर में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
नेताजी की 129वीं जयंती के साथ ही हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की 100वीं जयंती भी शिवसेना और क्रांति सेना के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई। प्रकाश मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिला शक्ति मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान नेताजी और बालासाहेब ठाकरे के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर शिवसेना और क्रांति सेना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग उठाई गई। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बुढ़ाना को सौंपा गया। कार्यक्रम में ललित मोहन शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, शरद कपूर, मुकेश त्यागी, बिट्टू सिखेड़ा, पूनम चौधरी, देवेंद्र चौहान, रानी चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उधर, जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचेंडा में भी नेताजी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनके जीवन, साहस और देशभक्ति से जुड़े विचार साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।