मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर आईटीआई प्रांगण में राज्य के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलित किया और विभिन्न स्कूलों के छात्रों-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेशों का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा सहारनपुर मंडल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में किए गए विकास कार्यों की लघु फिल्में एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गईं।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को इन योजनाओं से जोड़ना और उन्हें जागरूक करना है।
प्रदर्शनी स्टाल और विभागीय सहभागिता
आईटीआई परिसर में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, सौर ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, सिंचाई, पुलिस, अल्पसंख्यक कल्याण, मत्स्य विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और उद्यान विभाग सहित कई विभागों ने अपने स्टाल लगाए। नागरिकों को योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों के अनुभव साझा किए गए।
सम्मान और पुरस्कार
कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में पांच उन्नत किसानों को शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सात उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान और उद्योग में प्रगति के लिए सम्मान पत्र दिए गए।
बेसिक शिक्षा विभाग के तहत स्वच्छ और हरित विद्यालय पुरस्कार में दो स्कूलों को मोमेंटो प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना और स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। जनपद-एक-उत्पाद योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना और कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत भी लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा दो खिलाड़ियों को मोमेंटो और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। आईआईटी रुड़की से पीएचडी पूरी करने वाली प्रिंसी वर्मा को जापान में चयन मिलने पर शॉल भेंट किया गया।
नारी शक्ति मिशन और जागरूकता
कार्यक्रम में नारी शक्ति मिशन के तहत स्थापित सेल्फी पॉइंट पर उपस्थित नागरिकों ने फोटो खिंचवाई और बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ ली।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, विधायक राजपाल बालियान, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीडीओ कमल किशोर देशभूषण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।