मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पावर कारपोरेशन का सप्लाई सिस्टम कई जगह फेल हो गया, जिसके चलते शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक घंटों बिजली गुल रही। जौली रोड, मखियाली, बधाईकलां, रोहाना, सुजडू और मेरठ रोड सहित कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे और तार टूट गए, जबकि हाईटेंशन लाइनों में भी व्यापक ब्रेकडाउन दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार जिले के करीब 67 बिजलीघरों से आपूर्ति बाधित रही। सुरेन्द्रनगर इलाके में ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से लाइटनिंग अरेस्टर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया। मौसम खराब होने के कारण दिनभर मरम्मत कार्य प्रभावित रहा।

तेज हवाओं के चलते नरा, बधाईकलां और जौली रोड से आने वाली हाईटेंशन लाइनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं मखियाली, रोहाना, सुजडू, छपार, तितावी, जानसठ, मीरापुर, खतौली, बुढाना, पुरकाजी, शाहपुर और चरथावल समेत कई क्षेत्रों में पोल और तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते टाउन हॉल रोड, नुमाइश कैंप, टीपी नगर, गांधी कॉलोनी, रुड़की रोड, मंडी समिति, जानसठ रोड, रामपुर तिराहा और महावीर चौक जैसे इलाकों में भी अंधेरा छाया रहा।

बारिश थमने के बाद तेज हवा के बीच पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया। कई जगहों पर ब्रेकडाउन ठीक किए गए और देर शाम तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल हो सकी।

मुख्य अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि तेज आंधी और बारिश से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जौली रोड, मखियाली और सुजडू जैसे क्षेत्रों में पोल और तार टूटे हैं, जबकि सुरेन्द्रनगर में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ। स्थिति अब नियंत्रण में है और आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।