बस की टक्कर से दो युवकों और महिला की मौत, चालक फरार

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने पहले बाइक और उसके बाद स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव दादरी निवासी अनुज (26) अपनी पत्नी राधिका (24) और चार महीने की बेटी आराध्या के साथ बाइक से अपनी ससुराल कुतुबपुर जा रहे थे। रतनपुरी थाना क्षेत्र में केसर हवेली रेस्टोरेंट के पास देहरादून जा रही बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे अनुज, उनकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए।

अनियंत्रित बस ने आगे चल रही स्कूटी में भी टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी बाबरी निवासी चचेरे भाई अन्नू (21) और आदित्य (19) भी घायल हो गए। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को मौके पर मौजूद लोगों और एंबुलेंस की मदद से मोदीपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान राधिका, अन्नू और आदित्य की मौत हो गई। घायल अनुज और उनकी बेटी आराध्या का इलाज चल रहा है। इस मामले में दादरी निवासी विनोद ने रतनपुरी में शिकायत दर्ज कराई है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here