मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोकशी और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे याकूब उर्फ कोबरा को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ लिया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गंगनहर पटरी की ओर से आ रहा है। इस पर गांव कम्हेड़ा के पास घेराबंदी की गई, जहां से उसे दबोच लिया गया। तलाशी में आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार याकूब उर्फ कोबरा का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसके खिलाफ भोपा थाने में 24, कोतवाली नगर और नई मंडी थाने में एक-एक तथा पुरकाजी थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में पशु क्रूरता, अवैध हथियार और चोरी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।