रायबरेली। यूपी के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भिचकौरा गांव में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव की निवासी और पंचायत मित्र सीमा (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामसुमेर (45) खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

घटना का विवरण
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है कि यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है। मृतका के जेठ रमेश पासवान की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

घटना के समय सीमा के तीनों बच्चे स्कूल गए थे। घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था। शव घर के अंदर खून से लथपथ पाया गया, और गले पर गहरे घाव के निशान थे। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा पास ही पड़ा था।

आरोपी की स्थिति
रमेश और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रामसुमेर को घर से भागते हुए देखा। इसके बाद जब घर में प्रवेश किया, तो सीमा का शव पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि रामसुमेर गांव के निकट एक सरसों के खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और हत्या के असली कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही संभव होगा।