रामपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट के मामले में कोर्ट में विवेचक ने गवाही दी। इस मामले में बहस पूरी नहीं हो पाई है। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ 2019 में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि पूर्व विधायक के पास दो पासपोर्ट हैं। दोनों ही पासपोर्ट में जन्म तिथि अलग-अलग हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में विवेचक दरोगा लखपत सिंह ने अपने बयान दर्ज कराए। अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता ने उनसे बहस की जो कि पूरी नहीं हो सकी। वहीं दूसरी ओर अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में गवाह के कोर्ट में न पहुंचने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी।