कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन तलाश रही है. इसके लिए उसने पूरी ताकत लगा दी है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रियंका गांधी अभी से चुनावी मोड में नजर आ रही हैं. सोमवार को उन्होंने बिजनौर में किसान महासभा को संबोधित किया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान महासभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और पूछा क्या सरकार में किसानों की आय दोगुनी हुई? प्रियंका ने मोदी सरकार को बोलते हुए कहा, “माना आपने भलाई के लिए कृषि कानून (Farm Law) बनाया है, पर जब किसान नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लें. क्या आप जबरदस्ती किसानों की भलाई करेंगे.”

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं बल्कि आपसे बातचीत करने आई हूं. उन्होंने किसानों से कहा, “आप हमें बनाते हैं. आप और हमारे बीच भरोसे का रिश्ता होता है, इसी के बल पर एक नेता को आप आगे बढ़ाते हैं. आपको विश्वास होता है कि आपका नेता आपकी समस्याओं को जानता है और आपकी बात की सुनवाई होगी.”

https://twitter.com/INCIndia/status/1361235077829595136?s=19

बीजेपी ने किए बड़े-बड़े वादे- प्रियंका

उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा “जनता ने मोदी को दो-दो बार प्रधानमंत्री क्यों बनाया? लोगों के मन में भरोसा रहा होगा कि वो आपके लिए काम करेंगे. पहली बार मोदी सरकार आई तो सिर्फ बड़ी बातें हुईं.”

कार्यकर्ताओं ने किया प्रियंका का स्वागत

मंच पर पहुंचने के बाद प्रियंका ने हाथ हिलाकर सभी कांग्रेस नेताओं और किसानों का अभिवादन किया. वहीं बिजनौर जाते हुए जगह-जगह प्रियंका के स्वागत में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा. बिजनौर के रास्ते हापुड़ में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें, इससे पहले 10 फरवरी को प्रियंका गांधी ने सहारनपुर के चिलकाना में किसान महापंचायत को संबोधित किया था.