बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दिल्ली में तैनात सेना के लांस नायक ओम सिंह (32) की मौत हो गई। ओम सिंह अपने साथियों के साथ मित्र की शादी में शामिल होने स्योहारा आए थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जवान को मुरादाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लांस नायक ओम सिंह, अमरोहा जिले के निवासी, अपने चार मित्रों के साथ कार में सवार थे और ठाकुरद्वारा रोड स्थित विवाह मंडप जा रहे थे। तभी कार की आमने-सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत मुरादाबाद के उच्च चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम भी मुरादाबाद में ही कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पिता वीरपाल सिंह की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक जितेन्द्र (पुत्र रामचरण सिंह) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
ओम सिंह वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और दिल्ली में तैनात थे। उनके पीछे चार वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ओम सिंह मधुर स्वभाव के और मित्रों में बेहद लोकप्रिय थे। वह दोस्त की शादी में शामिल होने का वादा पूरा करने के लिए निकले थे, लेकिन मंडप तक पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।