सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसौली स्थित वलीपुर बाजार में बुधवार को आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। राजभर ने कहा कि यादव के पास पिछड़े वर्ग, मुसलमान और आम लोगों को भ्रमित करने की “मशीन” है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब 86 एसडीएम में से 56 यादव समुदाय के थे और इसे “हक लूटने की मशीन” भी कहा।
मीडिया से बातचीत में मंत्री राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछले साढ़े आठ साल से सत्ता से बाहर है और अब उनका “महल का माल” भी खत्म हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सपा के शासन में प्रदेश का खजाना लूटा जाता था। बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी और वे इस गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
राजभर ने इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान का गजनी, जो भारत को लूटने और गुलाम बनाने आया, उसका भांजा सैयद मसूद गाजी उसका सेनापति था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के बारे में सही जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि उनके बयान समाज में नफरत फैलाने वाले होते हैं।
कुड़वार में एक बीए छात्रा की हत्या के मामले पर मंत्री ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने दोहराया कि “असली आरोपी” जो बच्ची को लखनऊ तक ले गए और वापस लाए, जेल में हैं। हालांकि, पुलिस ने एक विशेष समुदाय के युवक और उसके बहन-जीजा को गिरफ्तार किया है। अभी तक छात्रा की साइकिल बरामद नहीं हुई है और हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बलात्कार जैसी धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्रीय भाजपा नेता के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई की और परिजनों द्वारा नामजद किए गए युवकों को बचाया गया।