त्रिवेणी शुगर मिल की डिस्टिलरी यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस उत्तराखंड के काशीपुर से टांडा क्षेत्र की ओर जा रही थी, जब रास्ते में एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर तेलीपुरा गांव के पास खंती में पलट गया। हादसे में बस में सवार 25 में से 21 कर्मचारी घायल हो गए।

दुर्घटना होते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल रुककर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक इलाज के लिए सभी को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिस्टिलरी यूनिट के मैनेजर सुधीर कुमार भी इस हादसे में घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही टांडा थाना पुलिस और यूनिट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के समय बस में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

टांडा थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाते समय बस का नियंत्रण बिगड़ गया था। डिस्टिलरी के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार ने भी बताया कि कोई भी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

घायल कर्मचारियों की सूची:
आलोक कुमार, रचित अग्रवाल, कौशल चौहान, संतोष कुमार, अशोक पांडे, अजय कुमार वर्मा, राहुल शर्मा, शीशपाल, अमरीश सिंह, जयवीर सिंह, उदय राम, पुष्पेंद्र, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, प्रशांत सिंह, मोहन चंद्र, धीरेंद्र मिश्र, प्रमोद गुप्ता, राहुल सिंह यादव, सुधीर कुमार, विपिन शर्मा।