वाराणसी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने वाराणसी दौरे के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसे चुनाव आयोग संचालित करता है, लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इसे लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा एक जिम्मेदार दल के रूप में मतदाताओं को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर रही है।
पंकज चौधरी ने बताया कि सामने आई मतदाता सूची की जमीनी स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता खुद जांच कर रहे हैं। वोट कटने से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है। उनका आरोप था कि कांग्रेस इस संवैधानिक प्रक्रिया को राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करना चाहती है।
मनरेगा योजना पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2006 में शुरू हुई इस योजना में शुरुआती दौर में कई कमियां थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय न तो स्थायी कार्य हो रहे थे और न ही ग्रामीणों को इसका ठोस सामाजिक या आर्थिक लाभ मिल पा रहा था। नकली जॉब कार्ड और निगरानी की कमी के कारण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही थी।
उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा में सुधार को लेकर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मौजूदा सरकार ने मनरेगा में व्यापक सुधार कर इसे भ्रष्टाचार पर प्रहार का माध्यम बनाया है।
पंकज चौधरी ने कहा कि अब मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण और टिकाऊ विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। योजना को पीएम गति शक्ति मिशन से जोड़ा गया है और कानून में बदलाव कर राज्यों को कार्य रोकने का अधिकार भी दिया गया है। मजदूरी भुगतान को लेकर सख्त व्यवस्था लागू की गई है और 15 दिन में भुगतान न होने पर ब्याज देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने यूपीए शासन की तुलना में मनरेगा पर चार गुना अधिक राशि खर्च की है।
सपा के पीडीए कैलेंडर पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा खुद ही तय नहीं कर पा रही है कि पीडीए का मतलब क्या है, क्योंकि उसका अर्थ बार-बार बदला जाता है। उन्होंने दोहराया कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और बिना किसी भेदभाव के विकास के लिए काम कर रही है।