अलीगढ़ महानगर में प्रमुख मेडिकल उपकरण निर्माता हिक्स थर्मामीटर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। विभाग की टीमों ने कंपनी की फैक्टरी के साथ-साथ मालिक के सेंटर पॉइंट स्थित आवास पर भी छापेमारी की।
सेंटर पॉइंट आवास में गहमागहमी
सबसे जोरदार कार्रवाई मालिक के सेंटर पॉइंट स्थित घर पर देखने को मिली। आयकर विभाग की लगभग छह गाड़ियां परिसर में खड़ी हैं, और सुरक्षा के मद्देनजर घर के मुख्य दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। जांच के दौरान न तो कोई अंदर जा सकता है और न ही अंदर मौजूद लोग बाहर आ सकते हैं।
आधार और दस्तावेजों की जांच
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई है। आयकर टीम फैक्टरी के उत्पादन रिकॉर्ड के साथ-साथ मालिक के घर में मौजूद संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश संबंधी दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।