हाथरस। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने 8 जनवरी को श्याम कुंज स्थित श्रीनाथजी सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और इसे रोकने के लिए भारत सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि 1971 की तरह इस बार भी सेना या अन्य कड़े कदम उठाकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने देश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि यदि किसी परिवार में तीन से अधिक बच्चे हों, तो उन्हें सरकारी स्कूलों में प्रवेश, सरकारी अस्पताल, नौकरी या राशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही, ऐसे परिवारों को मतदान का अधिकार भी समाप्त किया जाना चाहिए।

डॉ. तोगड़िया ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि हर मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि एमबीबीएस की 50 सीटों में से 44 सीटें कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को आवंटित करने के खिलाफ आंदोलन किया गया था, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज बंद कर दिया गया। उनका कहना था कि हिंदुओं के पैसों से बने कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को पढ़ाई का अवसर नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने भारत में किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को वोट देने का अधिकार नहीं मिलने की भी बात कही और कहा कि एसआईआर अभियान में इस मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ. तोगड़िया ने जनता से कहा कि जब तक वे जीवित हैं, हिंदुओं की सुरक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष एचपी पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष राहुल उपाध्याय, गौ रक्षा प्रमुख गणेश शास्त्री सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

सासनी में हुआ जोशीला स्वागत
डॉ. प्रवीण तोगड़िया का 8 जनवरी को सासनी आगमन पर बस स्टैंड पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। स्वागत समारोह में खगेंद्र शास्त्री, विपिन गौड़, लालता प्रसाद माहौर, अनिल मिश्रा, राजेंद्र जैन, रणधीर सिंह राणा, कृष्ण कुमार शर्मा, मुन्नालाल, अर्चित गौतम और लवकुश शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।