फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। भूड़ नगला गांव निवासी 19 वर्षीय राजन अपनी चचेरी बहनों—काजल (15) और शेजल (12)—को बाइक से पंचम नगला स्थित स्कूल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में नवीगंज मार्ग पर सामने से आ रहे एक डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शेजल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक कुछ दूरी तक डीसीएम में फंसी घिसटती रही। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।