कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में शुक्रवार शाम खेत में पशु चराने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दबंगों ने आरएसएस के जिला सह संघचालक इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह (40) की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार उत्कर्ष सिंह, जो अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री भी थे, खेत में पशुओं के पहुंचने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव में झोपड़ी डालकर रहने वाले कन्हई यादव के बेटों से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि आरोपियों ने उत्कर्ष पर फरसा और लाठियों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह गांव की ओर भागे, लेकिन हमलावर पीछा करते हुए घर तक जा पहुंचे और वहां घेरकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि गला दबाया और चेहरे पर भी वार किए। पुलिस के पहुंचने तक उत्कर्ष बेहोश पड़े रहे। घायल अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज पडरौना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों की तहरीर पर चार भाइयों– सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव और ज्ञान यादव पुत्रगण कन्हई यादव – के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।