जिला जेल के हेड वार्डन निलंबित, अवैध वसूली और उत्पीड़न के आरोप

जिला जेल में तैनात हेड वार्डन जगदीश प्रसाद निम को बंदियों से अवैध वसूली और उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बंदियों ने जेल अधीक्षक से शिकायत की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच की गई।

आरोप साबित, तत्काल निलंबन

हेड वार्डन जगदीश प्रसाद निम पर बंदियों ने अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। शिकायत मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने बंदियों से पूछताछ की, जिसमें आरोप सही पाए गए। हेड वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पूछताछ के दौरान अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने पर उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया।

डीआईजी जेल से शिकायत और जांच के आदेश

निलंबन के बाद जगदीश प्रसाद ने डीआईजी जेल को पत्र लिखकर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अधिकारियों पर ड्यूटी में अनियमितता के आरोप भी लगाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जांच टीमों का गठन

एक टीम हेड वार्डन पर लगे आरोपों की जांच करेगी, जबकि दूसरी टीम अन्य अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सच्चाई का पता लगाएगी। जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश का कहना है कि बंदियों से अवैध वसूली और उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर प्रथम दृष्टया जांच के बाद निलंबन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here