सहारनपुर: कोतवाली मंडी क्षेत्र की पीरवाली गली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर से करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी साजिश उजागर कर दी। उनके कब्जे से चोरी के जेवर भी बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पीरवाली गली निवासी रईस अहमद ने तहरीर दी थी कि मंगलवार रात चोरों ने छत के रास्ते उनके घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर ले गए। शिकायत पर कोतवाली मंडी पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि घर में कोई सामान बिखरा नहीं था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना पहले से योजना बनाकर अंजाम दी गई थी।
तफ्तीश के दौरान रईस अहमद का बेटा साऊद संदिग्ध बना। कुछ ही घंटों में पुलिस ने 62 फुटा रोड मंडी समिति के पास साऊद और उसके दोस्त मोईनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो गले के सेट, दो मंगलसूत्र, एक मटरमाला, दो जोड़ी झुमकी और एक जोड़ी टॉप्स बरामद हुई।
पूछताछ में सामने आया कि साऊद किसी काम में नहीं लगा था और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे की तलाश में था। इसी मकसद से उसने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और जेवर को आपस में बांट लिया। कुछ जेवरात बेचने के दौरान ही पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।